इन बदले हुए नियमों का रखना होगा ध्यान
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के दूसरे चरण के एग्जाम सुबह 10:30 बजे कराए जाने हैं,जबकि पहले चरण की परीक्षाओं का समय 11:30 रखा गया था।
इसके अलावा सीबीएसई टर्म-II के एग्जाम सबजेक्टिव मोड में आयोजित किए जाएंगे, जबकि फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं वस्तुनिष्ट प्रकार की हुई थीं।
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से सीबीएसई के छात्र-छात्राओं द्वारा दूसरे चरण के एग्जाम को ऑनलाइन माध्यम में कराए जाने की मांग की जा रही थी, जिस पर बोर्ड द्वारा विचार किया रहा था। लेकिन, अब टर्म-II के एग्जाम को ऑफलाइन माध्यम में ही कराया जाएगा। इन एग्जाम के समय विद्यार्थियों को कोविड़-19 के नियमों का पूरा पालन करना होगा।
सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर की इन परीक्षाओं में शेष 50 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अपने बोर्ड एग्जाम की फ्री में करें पक्की तैयारी
अगर आप 10वीं या 12वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स को अभी सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाई जा रही फ्री कोचिंग क्लासेस का लाभ ले सकते हैं। इन निशुल्क कोचिंग क्लासेस से जुडने के किए छात्रों को अभी अपने फोन पर सफलता ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए।