2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को एक-एक करके तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है। स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान ने कहा, 'हर खिलाड़ी करियर में इस तरह के फेज से गुजरता है, जब वह प्रदर्शन नहीं कर पाता और उसके हाथ बस निराशा लगती है। मौजूदा टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं एक रोहित और दूसरे रविंद्र जडेजा, जडेजा ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद मुड़कर नहीं देखा और रोहित 2011 वर्ल्ड कप के बाद बिल्कुल बदल गए।'
उन्होंने कहा, 'उन्होंने अपनी स्किल्स पर कड़ी मेहनत की और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। रोहित को पारी का आगाज करने का मौका मिला और इस फैसले ने उनका करियर ग्राफ पूरी तरह से बदल दिया। हम धोनी के लिए बात करते हैं कि वह कैप्टन कूल हैं, लेकिन रोहित भी खीरे जैसे कूल हैं।'