विधायक ने इस समारोह में अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मोदी और योगी द्वारा किए गए जनहित के कार्यो की जीत है। उनके द्वारा जीत को जनता की जीत कहा गया और भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया। पूरी विधानसभा में पांचो वर्ष काम करने की बात कहते हुए विकास की गंगा बहाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में रामकृष्ण शुक्ला मण्डल अध्यक्ष, प्रेम स्वरूप द्विवेदी डा. अनिल, राजाबाबू शुक्ला, मोनू शुक्ला, बाबूलाल सैनी, राधा गुप्ता, चंदन शुक्ला, ऋषि कुमार अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
इसी तरह अतर्राअधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सिविल जज जू.डि. नितिन कुमार भी शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलायी। होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, महासचिव मनोज द्विवेदी,बृजमोहन सिंह,विनय मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव,नंदलाल कुशवाहा समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।