जालसाजो ने खाते से उड़ाये हजारो रूपये पीड़ित ने दी तहरीर ,कार्यवाही की मांग

ब्यूरो , सीतापुर

 जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरवा रेवान निवासी अमित कुमार राठौर पुत्र प्रेम चंद्र का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जाफरपुर सीतापुर में चल रहा है । और अमित कुमार राठौर ने कुछ दिन पहले अपने एटीएम कार्ड को लेने के लिए एस बी आई की शाखा पर आवेदन किया था।  और जब एक माह बीत जाने के बाद भी खाता धारक का एटीएम कार्ड उसके घर नहीं पहुंचा । तो खाता धारक अमित राठौर ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा जाफरपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर के हेल्प लाइन नंबर को गूगल से सर्च किया । तो सर्च करने पर ये नंबर मिले 7810831804 , ,9861259932 ,8004122308, 8249884104 , 8328889880 तो अमित ने बताया कि इन नंबर पर कॉल कर एटीएम की जानकारी कि थी । फिर बाद में मेरे फोन नंबर 9889738699 पर उधर से उपरोक्त नम्बरो से बराबर फोन आता रहा ।  और एटीएम कार्ड आज तक नहीं आया । उपरोक्त नम्बरों से फोन कर कर के मुझे गुमराह कर दिया । और मेरे  खाते से चालीस हजार सात सौ रुपये निकाल लिए गए । और जब खाता धारक अमित को ज्ञात हुआ कि मेरे खाते से रुपए निकल गये । तब अमित कुमार राठौर ने  कोतवाली  महमूदाबाद में प्रथम प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की । और वही अमित कुमार राठौर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये मीडिया को बताया कि मेरे द्वारा उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में महमूदाबाद पुलिस को  प्रथम प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । फिर कुछ दिनो बाद प्रार्थी अमित राठौर के द्वारा महमूदाबाद पुलिस को एक दूसरा  प्रार्थना पत्र दिया गया है । और दिये गए प्रार्थना पत्र के साथ साथ एक आई, जी,आर,एस भी किया है । तथा पीड़ित ने उक्त मामले की जांच कर उपरोक्त प्रकरण पर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है  ।