केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको इसमें झाड़ू लगाना चाहिए। इसके बाद खुद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि जाओ झाड़ू लेकर आओ मैं खुद झाड़ू लगाता हूं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री की फटकार के बाद सभी पर्यटन अधिकारी शांत हो गए। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित बीजेपी के नेता भी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर का किला देश के सबसे खूबसूरत किलो में शुमार है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ग्वालियर पहुंचते हैं। स्वच्छता अभियान के बावजूद किले में सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा जाता, जिसके चलते इसकी छवि धूमिल हो रही है।