वीडियो में शिल्पा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। वहीं अनन्या मैरून टॉप और डेनिम जींस में दिखाई दे रही है। शिल्पा और अनन्या लजीज खाने का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद चंकी पांडे की एंट्री होती है। इतना सारा खाना देख कर चंकी हैरान रह जाते हैं। चंकी पूछते हैं कि इतने सारे खाने के पैसे कौन देगा। इस पर शिल्पा कहती है-आप ही देंगे। बस इतना सुनते ही चंकी पांडे के हावभाव ही बदल जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा-इसे कहते हैं रियल बिंज।
अनन्या पांडे और मैंने असल में बिंज किया और जब इतनी सारी डिशेज की पेमेंट कोई और करे तो खाने में स्वाद और भी बढ़ जाता है। इसके साथ एक्ट्रेस ने चंकी पांडे को भी टैग किया है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो शिल्पा इन दिनों शो इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस शो में जज की भूमिका निभा रही है। शो में शिल्पा के साथ किरण खेर और बादशाह भी जज की भूमिका में हैं।