चित्रकूट में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है
शिकार करने के उद्देश्य से बिछाई गई थी करंट की तार
चित्रकूट में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजरा मजरा मुरका निवासी गिरवरधारी की हत्या का खुलासा किया है। हत्या के खुलासे में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 मार्च को गिरवरधारी अपने घर से रात्रि 9 बजे अपने खेत की रखवाली करने खेत गया था। सुबह जब वह खेत से वापस घर नहीं लौटा तब, उसके परिजन खेत पहुंचे वह खेत में नहीं मिला। जिसकी सूचना बरगढ़ थाना में दी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी।
परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
खेत से 500 मीटर दूर रेलवे लाइन के बगल में उसका शव मिला। इसे देख परिजनों के होश उड़ गए थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। तीन अभियुक्त जंगली जानवरों से सुरक्षा करने के लिए अपने खेत पर कटीली तार और उसमें करंट लगाए हुए थे। जिससे गिरधारी करंट में बुरी तरह घायल हो गया। हत्या के आरोप से बचने के लिए तीनों आरोपियों ने उसे कंबल में लपेट कर रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन अरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान बबलू कोल,रामरजत, शिवसागर यह तीनों रात्रि को शिकार करने गए थे। पूछताछ के दौरान इन तीनों आरोपियों ने पूरी घटना क्रम बताया है। जिनका मेडिकल परीक्षण करवाकर रगौली जिला जेल भेजा जा रहा है। यह तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं। तीनों कोल बिरादरी के हैं। यह तीनों रात्रि में जंगली जानवरों का शिकार करते थे। नंगी तार बिछाकर खेत के किनारे जंगली जानवरों को निशाना बनाते थे।