अनीता ने शादी की बिलकुल मना कर दिया और कहा मुझे अभी आगे पढ़ना है। रमन विदेश चला गया अनीता भी कालिज में पढ़ाने लगी । समय बीत रहा था घर वालों ने भी उससे कहना बन्द कर दिया । तीन साल होगये वह जब भी रमन से बात करती कहती रमन तुम्हें अपना वायदा याद है ना मुझे याद है मै इन्तजार करूंगी । आज उसके इन्तजार करने का समय खत्म होने वाला था क्योंकि आज रमन अपने देश आ रहा था । वह तो बस उसकी बांहो में समाने को आतुर थी और क्यों ना हो उसके बचपन का साथी लड़ते झगड़ते कब प्यार कर बैठे पता ही ना चला । जैसे जैसे समय बीत रहा था बैचेनी बढ़ रही थी । अचानक नीचे शोर सुनाई दिया उसने जाकर देखा मां पापा और घर के अन्य सदस्य टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज देख कर चीखे थे न्यूज थी यू एस से आने वाला प्लेन क्रैश होगया । सारे यात्री खत्म हो गये । उसी में उसका रमन भी था । वह तो इन्तजार ही करती रह गयी वह बिलकुल बेजान हो गयी । बस कहती रहती आजाओ मै इन्तजार कर रही हूँ । दूर कहीं गाना बज रहा था " लो आगयी उनकी याद वो नहीं आये। "
स्व रचित
डॉ. मधु आंधीवाल
अलीगढ़ ,madhuandhiwal53@gmail.com