उन्होंने राजस्थान के तालफरा के पवन कुंतल को मकान किराए पर दिया था। पवन कुंतल ने सौंख कस्बे के गिरजेश को मकान किराए पर दे दिया था लेकिन शिवरात्रि के पहले मकान खाली हो गया और चाबी पवन कुंतल के पास आ गई। बीते दो -तीन दिन से मकान से दुर्गंध उठ रही थी। शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे मकान से धुआं उठता दिखाई दिया तो आसपास के लोगोंं ने पवन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मकान का ताला तोड़ा कर अंदर पहुंची तो देखा कि अलग-अलग चारपाई पर दो शव जले हुए पड़े है।
दोनों शव देखकर ये स्पष्ट नहीं पाया कि ये महिला के हैं या पुरुष के।सूचना पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ रिफाइनरी, थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए। बताते है एक शव पूरी तरीके से जल चुका था और दूसरा शव जली हालत में था। पुलिस ने पानी डालकर शव को ठंडा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं अभी ये भी नहीं बताया जा सकता है कि ये शव महिला पुरुष के है किरायेदार को तलाश किया जा रहा उसका फोन बंद जा रहा है।