इन तस्वीरों में जाह्नवी काफी ग्लैमरस हैं और अलग पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं शी सेल्स सी शेल्स ऑन द सी शोर, जाह्नवी का ये कैप्शन उनकी ड्रेस से मिलता है। जान्हवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ साल 2018 में धड़क से अपना डेब्यू किया। पहली फिल्म ने 74.19 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद एक्ट्रेस रूही और गुंजन सक्सेना में दिखाई दी।
उनकी सभी फिल्मों को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर कोई भी बड़ा धमाका नहीं कर पाई। जाह्नवी का सिनेमाई करियर कुछ खास नहीं है, मगर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। वहीं जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2’ है। इसके अलावा वह बोनी कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिली’ में दिखाई देंगी।