नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह

सहारनपुर। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति द्वारा आज आईएमए सभागार में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष डॉ. मोहन सिंह, डा.अजय सिंह, उद्योगपति ऋषभ अग्रवाल, उमा नेगी मौर्या, मधु अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का अर्चित अग्रवाल के नेतृत्व में माला में पटका पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी और लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में सुंदर सुंदर राधा राधा कृष्ण की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी और लोग भगवान के भजनों पर खूब नाचे और  फूलों से होली खेली। मुख्य अतिथि श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने कहा कि होली एक पवित्र त्योहार है और इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। 

कार्यक्रम अध्यक्षा आशा त्रिपाठी ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए यह आशा जतायी कि अगले वर्ष भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने संस्थाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल व कार्यक्रम जिला संयोजक छवि चौहान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

कार्यक्रम में मधु डांस एकेडमी ने सरस्वती वंदना, एरॉन पाठशाला द्वारा फूलों की होली, नियर डांस एकेडमी, आल नटराज डांस एकेडमी तथा मानसी अभिनय गुरूकुल द्वारा रास लीला का खूबसूरत मंचन किया गया।

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने भी सभी को होली की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हेमंत अरोडा, शरद भार्गव, अमित खुल्लर, रश्मि टेंरेस, निधि धीमान, पारूल, विनोद ,राधिका, प्रवीन चौधरी, पारूल गुप्ता, रचित अग्रवाल, प्रदीप यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।