वहीं अब मुद्दा यह है जब सिद्धू पंजाब चुनाव में हार झेल चुकें है तो ऐसे में अब इंटरनेट की दुनिया जमकर मीम्स की बौछार हो रही हैं, जिसमें जिसमें सिद्धू की शो में वापसी के साथ अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा दिखाया है। वहीं अब और ज्यादा चुप नहीं रहते हुए इन सब मीम्स पर अर्चना पूरन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने चुनव के बाद वायरल हो रहे तरह-तरह के मीम्स पर अपना रिएक्शन दिया है। अर्चना का कहना है, लोगों को शायद ऐसा लगता है कि मेरे पास कोई नहीं है।
यदि सिद्धू साहब इस शो में वापस आ रहे हैं तो मैं जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। वैसे भी यह कोई पहली दफा नहीं जब मेरे ऊपर इस तरह के मीन्स बन रहे हैं, क्योंकि ये पहले भी होता रहा है और मुझे फर्क नहीं पड़ता। आगे वह कहती हैं, एक इंसान ने शो छोड़कर राजनीति में जाने का निर्णय लिया। मगर उन्हें अभी भी शो का हिस्सा माना जाता है। लगातार उनके बारे में बातचीत हो रही है। शो को भी इससे जोड़कर देखा जाता है। मैं शो में एक अहम किरदार निभा रही हूं। शो में मेरे रोल की भी अहमियत है।
मेरा मानना है कि मैं अपने किरदार को काफी अच्छे से निभा रही हूं। लेकिन ये बहुत अजीब है कि जब भी सिद्धू से जुड़ा कोई मुद्दा होता है, तब मुझ पर मीम्स बनना शुरू हो जाते हैं। यही नहीं अर्चना पूरन सिंह ने का यह भी कहना है कि अगर चौनल या फिर शो के प्रोड्यूसर सिद्धू की वापसी चाहते हैं तो मैं इस शो को छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं इस शो से जाने के बाद अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर ध्यान दूंगी। बता दें, अर्चना पूरन सिंह साल 2019 में इस शो से जुड़ी थीं और तब से वह इस शो का हिस्सा बनी हुई हैं।