कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ''केएल, रोहित, विहारी, कोहली, अय्यर, पंत, जडेजा, ऐश, बुमराह, शमी और कई नंबर 11 विकल्प ... अचानक, यह सब ठीक लग रहा है। रोहित और द्रविड़ की निगरानी में एक हराने वाली टेस्ट टीम आकार ले रही है।''
हालांकि फैंस को कैफ की ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने कैफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। फैंस ने यह तर्क देते हुए कहा कि वर्तमान में जो टीम खेल रही है, वह पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री द्वारा तैयार की गई। इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक स्थान की छलांग लगाई और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।