इसके साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया है। अपने इस हालिया इंटरव्यू में उन्होंने शादी नहीं करने और बच्चे नहीं होने को लेकर कुछ बाते सभी के सामने रखी हैं। अभिनेत्री ने कहा, उन्हें आज तक भी इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उनकी शादी नहीं हुई या उनके बच्चे नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी शादी होना तय नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे शादी करना और मां बनना अच्छा लगता, पर ऐसा होना नहीं था। हालांकि, मुझे इसका कतई भी अफसोस नहीं है।
आशा पारेख 60 और 70 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री रही हैं। बीते दिनों वह अपनी पुरानी दोस्त वहीदा रहमान और हेलेन के साथ वेकेशन एन्जॉय करने को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। ये तीनो ही अभिनेत्रियों रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं। और अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारती हैं। बताते चले, आशा पारेख ने साल 1960 और 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों जैसे-जब प्यार किसी होता है, दिल देके देखो, तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, आए दिन बहार के और कटी पतंग में काम किया था।