डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि दस मार्च की सुबह आरोपी भाई ज्ञान प्रकाश उर्फ श्रवण विश्नोई अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर डिगाड़ी स्थित अपनी मां मोहिनी देवी के घर गया। घर में घुसते ही उसने बहन निरमा पर चार-पांच गोलियां चला दी और मां को मारने के लिए दौड़ा। आरोपी की मां मोहिनी देवी ने पड़ोसी की छत पर छुपकर अपनी जान बचाई। उसके बाद आरोपी वापस नीचे गया और निरमा पर फिर से गोली दाग दी और वहां से फरार हो गया। मोहनी देवी की रिपोर्ट पर थाना बनाड़ पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
डीसीपी यादव ने बताया कि सूचना पर बनाड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका निरमा के शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद से ही मोबाइल बंद कर रखा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने आरोपी श्रवण राम को घटना के 72 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।