रिपोर्ट के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में तुर्की में मकानों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे तेज 59.6 फीसदी की वृद्धि हुई। न्यूजीलैंड में मकानों के दाम 22.6 फीसदी, चेक गणराज्य में 22.1 फीसदी, स्लोवाकिया में 22.1 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया 21.8 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि, मलयेशिया, माल्टा और मोरक्को में दाम क्रमश: 0.7 फीसदी, 3.1 फीसदी और 6.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
नाइटफ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि महामारी से प्रभावित होने के बाद मकान की कीमतों में सुधार एक वैश्विक घटना है। कीमतों में तेजी पर महंगाई का भी असर रहा है। भारत के मामले में मकानों की कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है। महामारी के बाद लोगों में घर खरीदने की दिलचस्पी बढ़ी है। इससे भी कीमतों के समर्थन मिला है।