ऐसे में अब सभी का इंतजार खत्म हुआ और इमरान ने अपने जन्मदिन पर गाना रिलीज कर सभी को ट्रीट भी दे दी है। इमरान हाशमी के इस न्यू सॉन्ग में इश्क और इश्क में मिलने वाले दर्द पर फिल्माया गया है, जिसमें एक्टर की मोहित करने वाली एक्टिंग दिख रही है। गौरतलब है, इमरान हाशमी एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपने करियर की ज्यादातर फिल्मो में आशिक की भूमिका निभाई है।
ऐसा ही ठीक इस नए म्यूजिक वीडियो में भी है जिसे आप एक बार नहीं, बार-बार सुनना चाहेंगे। इमरान हाशमी इस इस गाने को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे बी प्राक ने अपनी आवाज से बेहद शानदार बना दिया है। वहीं सहर बांबा ने अपने एक्सप्रेशन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उम्मीद है कि इमरान का ये सॉन्ग भी उनके पिछले सॉन्ग की तरह की रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल करने वाला है।