केजीएफ चैप्टर 2 के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंच रहे बॉलीवुड के मुन्नाभाई

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। केजीएफ चैप्टर 1 के सुपरहिट होने के बाद से ही फैंस फिल्म के पार्ट 2 के लिए बेताब हो गए थे। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही दूसरे पार्ट को बंपर हिट दिलवाने के लिए मेकर्स ने अभी से प्रमोशन की तैयारिया शुरू कर दी है। 

बेंगलुरू में सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया जा रहा है, इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार और केजीएफ चैप्टर 2 की पूरी कास्ट शामिल होने वाली है। केजीएफ चैप्टर 2 का चर्चित ट्रेलर 7 मार्च को शाम 6.40 बजे रिलीज होने वाला है, फिल्म के ट्रेलर का वेट तो फैंस बीते काफी वक्त से कर रहे है। इस इवेंट को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। 

सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी, एक्शन सीक्वेंस, मेलोडिक साउंडट्रैक के साथ केजीएफ चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में सभी का दिल जीतने में कामयाब रही। इसी के साथ फिल्म ने साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली की तरह ही मूवी लवर्स के दिलों में एक खास जगह भी बनाई। इस बार फिल्म बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल में नजर आने वाले है। 

फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स की एंट्री ने फैंस के बीच फिल्म के क्रेज को कई गुना बढ़ा दिया है। फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं में देशभर में रिलीज होने वाली हैं। केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है। प्रशांत नील सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है। मूवी को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। 

केजीएफ चैप्टर 2 को उत्तर भारत के मार्केट में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, गली बॉय और कई अन्य हिट फिल्मों को प्रस्तुत किया है। फिल्म में एक बार फिर यश रॉकी भाई की भूमिका को निभाते दिखाई देने वाले है, वहीं संजय दत्त फिल्म में विलेन अधीरा की भूमिका के साथ साउथ फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।