शिविर समापन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ आलोक गुप्ता द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉ प्रताप सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुको का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। समापन अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत एकल , युगल तथा समूह नृत्य, कविता, देश भक्ति गीत इत्यादि की प्रस्तुति देकर समापन समारोह की भव्यता पर चार चांद लगाने का कार्य किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छात्रा शीतल और मीरा को उत्कृष्ट स्वयंसेवी के रूप में सम्मानित किया गया, तदुपरांत शिविर में आयोजित पोस्टर, रंगोली, समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य एवं मास्क निर्माण प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ आलोक गुप्ता ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा विविध रूपों में संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि छात्राएं शिविर के दौरान प्राप्त शिक्षा और अनुभव का उपयोग अपने भावी जीवन को सार्थक एवं उपयोगी बनाने में करें, तथा गांव, समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें।कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्पना राव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंत में सब के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण , पुलिस चौकी सीड़की के प्रभारी इंद्रजीत सिंह एवं उनकी टीम, ग्राम पंचायत सीड़की के प्रधान समेत सभी ग्रामवासी एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।