UPTET : दूसरे के स्थान पर टीईटी एग्जाम दे रहे दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया

संवाददाता - अंकित राय 

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में रविवार को दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। कादीपुर क्षेत्र के केंद्र पर एक युवक को और लंभुआ में एक युवती को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

कादीपुर के नेशनल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में सुबह की पाली में मो. अबरार के स्थान पर मो. अकबर परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य डॉ. केडी सिंह की सूचना पर पहुंची कादीपुर कोतवाली पुलिस ने अभ्यर्थी को अपनी अभिरक्षा में लिया है। जांच के दौरान प्रवेश पत्र पर अंकित पिता का नाम और जन्मतिथि, आधार कार्ड से मेल खाती हुई पाई गई। आधार में नाम मो. अकबर तथा टीईटी प्रवेश पत्र में मो. अबरार अंकित पाया गया। कादीपुर कोतवाल उमेश्वर प्रताप यादव ने बताया कि प्रवेश पत्र और अभ्यर्थी के पास मिले पहचान पत्र का मिलान कराया गया है। पूर्व में निरस्त हुई टीईटी की परीक्षा में भी इसने इसी नाम से परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं हिरासत में लिए गए अकबर का कहना है कि प्रवेश पत्र में नाम त्रुटिवश अंकित हुआ है। परीक्षा कक्ष में मैंने स्वयं कक्ष निरीक्षक को यह बात बताई थी। कादीपुर कोतवाल ने बताया कि अभ्यर्थी के घर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ओरिजनल मार्कशीट मंगाई गई है। उधर केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़े युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

लंभुआ क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पाली में एक छात्रा के नाम में अंतर पाया गया। परीक्षा दे रही छात्रा के पास मौजूद सभी परिचय पत्रों पर सुमन पुत्री मंशाराम दर्ज था। फोटो भी सुमन की थी। वहीं, उसे भेजे गए प्रवेश पत्र पर कुसुम पुत्री मंशाराम लिखा था। परीक्षा केंद्र को भेजे गए जांच पत्र में भी कुसुम पुत्री मंशाराम दर्ज था। एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नाम में विभेद के चलते उसकी कॉपी को अलग से जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर, केंद्र व्यवस्थापक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि जांच पत्र व परीक्षार्थी के परिचय पत्र मेल नहीं खा रहे हैं। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।