भारतीय स्टाॅक मार्केट का शानदार प्रदर्शन, एक लाख का हुआ 73 लाख रुपये

नई दिल्ली : साल 2021, रिटर्न के लिहाज से भारतीय स्टाॅक मार्केट का प्रदर्शन शानदार रहा है। महामारी के बावजूद बड़ी संख्या में शेयर मल्टीबैगर की लिस्ट में शामिल हुए। Brightcom Group कंपनी के शेयर्स उनमें से एक हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर का भाव 2.44 रुपये (18 जनवरी 2022 NSE में) से बढ़कर 178.05 (19 जनवरी 2022 NSE में) रुपये तक पहुंच गया। यानी इस दौरान कीमतों में करीब 7200 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। 

पिछले 6 महीनों में शेयर का रेट 35 रुपये से बढ़कर 178 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान कीमतों में करीब 400 प्रतिशत का उछाल देखा गया। जबकि एक साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत महज 6.20 पैसे थी। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर का भाव 4.5 प्रतिशत नीचे आ गया। 

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख का निवेश किया होगा तो वह आज घटकर 95 हजार हो गया है। जबकि 6 महीने पहले किया गया 1 लाख निवेश बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया है। वहीं, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस कंपनी पर भरोसा जताया होगा तो आज के समय में उसका पैसा 29 लाख रुपये हो गया है। अगर किसी इंवेस्टर ने 3 साल पहले एक लाख का निवेश किया होगा तो आज उसका पैसा 73 लाख रुपये हो गया होगा।