देश के इन हिस्सों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में अभी भी दमघोंटू हवा से लोगों को राहत नहीं मिली है। सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में गिरकर 368 पर आ गया। सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पीएम 10 'बेहद खराब' श्रेणी में 376 और पीएम 2.5 'बेहद खराब' श्रेणी में 224 दर्ज किया गया। इसके साथ ही गुरुग्राम में 'बहुत खराब' एक्यूआई 350 और नोएडा में 'गंभीर' श्रेणी में एक्यूआई 463 दर्ज किया गया। इस बीच, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को अगले कुछ घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

आइएमडी चेन्नई ने कहा कि चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरुची में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर में भी हल्की बारिश की आशंका है। तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले और पुडुचेरी, कराईकल क्षेत्र में भी अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है।

इससे पहले मौसम विभाग ने 25 से 29 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश के नए दौर की भविष्यवाणी की थी। इसे देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने पुडुचेरी और कराईकल में दो दिन के लिए सभी स्कूलों और कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

पिछले दो हफ्तों से दक्षिणी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों तक इसके जारी रहने की संभावना है। आइएमडी ने कहा  कि 29 नवंबर 2021 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद के 48 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।