ICICI बैंक के शेयरों में उछाल, देखे क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

नई दिल्ली  : शनिवार को ICICI बैंक की दूसरी तिमाही के नतीजे आये थे। जिसके बाद ICICI बैंक के शेयरों में आज सुबह उछाल देखने को मिला है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत में कंपनी के शेयर में 8% का उछाल देखने को मिला, कंपनी के शेयर 822 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, सितंबर में समाप्त हुए तिमाही में कंपनी का लाभ 30% बढ़कर 5,510 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, 'बैंक निफ्टी का हालिया आउटपरफाॅर्मेंस बैंक नतीजों के हिसाब से जायज है। यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है। क्योंकि बैंकिंग सेगमेंट में वैल्यूएशन कम है।' मोतिलाल ओसवाल ने ICICI बैंक का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये तक रखा है। 

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली बढ़कर 39,484.50 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 39,289.60 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 5,510 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,251 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक की आय 23,651 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,031 करोड़ रुपये हो गई।

एनपीए में भी सुधार: बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार दिखा। उसकी कुल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कम होकर 30 सितंबर, 2021 तक कुल ऋण के 4.82 प्रतिशत तक रह गईं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.17 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी एक प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत पर आ गया।