राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सवा लाख रूपये से अधिक की धनराशि का गबन करने वाला गिरफ्तार

फूलपुर आजमगढ़। दिनांक 24.07.2021 को श्री मनोज कुमार यादव अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील -फूलपुर आजमगढ द्वारा डाक द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभि0 तत्कालीन सचिव विक्रेता विनोद कुमार द्वारा शासन से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर0के0वी0वाई0) से प्राप्त धनराशि मू0 1,33,154.00 रुपये (एक लाख तैतीस हजार एक सौ चौवन रुपये मात्र ) उर्वरक विक्री धनराशि को समिति के बैंक खाते में जमा न करके गबन कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/21 धारा 409 भादवि पंजीकृत कर, विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत  अपर पुलिस ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना फूलपुर आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में आज दि0 28.08.21 को निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी मय राह के देखभाल क्षेत्र तलाश वाँछित वारण्टी के क्षेत्र में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभि0 विनोद कुमार पुत्र चतुरी प्रसाद साकिन शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर आजमगढ़ को समय करीब 09.15 बजे अभियुक्त के घर से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।