डीआरएम ने चारबाग, रेलवे स्टेडियम में पौधारोपण किया

लखनऊ। हरित क्रांति एवम अनुकूल पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में दिनांक 15.09.21 से 30.09.21तक हरित पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पूरे मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर संचालित करते हुए मंडल के समस्त स्टेशनों,परिसर, रेलवेकालोनियों, विभिन्न यूनिटों इत्यादि में पौधारोपण संबधी गतिविधियों को संपन्न किया जा रहा है साथ ही मंडल के रेलकर्मियों एवम उनके परिजनों के बीच हरित क्रांति के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए उन सभी को इस अभियान से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों के तहत आज दिनांक 25.09.21को मंडल के लखनऊ स्थित, चारबाग रेलवे स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया साथ ही मंडल के अन्य अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में पौधारोपण कर अपनी सहभागिता प्रदान की। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराते हुए जानकारी दी कि हरित क्रांति एवम अनुकूल पर्यावरण ही आदर्श जीवन एवम उचित स्वास्थ्य की कुंजी हैं तथा वृक्षों तथा पौधों को पोषित,पल्लवित और संरक्षित करके ही आदर्श पर्यावरण के संतुलन को स्थापित किया जा सकता है। इसी महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए इस हरित पखवाड़े का आयोजन किया गया है।उन्होंने समस्त रेलकर्मियों को प्रेरित करते हुए इस अभियान से जुड़कर उनके योगदान की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) वी.के. पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) अश्विनी श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विश्वमोहिनी सिन्हा सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।