मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 54,402 पर बंद

नई दिल्ली: शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स 125.13 अंकों की तेजी के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 20.05 (0.12%) अंकों के फायदे के साथ 16,258.25 के स्तर पर आज के दिन के कारोबार की समाप्ति की। इस दौरान निफ्टी 50 में 23 स्टॉक्स हरे  और 27 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में 13 स्टॉक्स नुकसान और 17 फायदे के साथ बंद हुए।

अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.23, टेक महिंद्रा में 1.93, एक्सिस बैंक में 1.86, बजाज फिनसर्व में 1.57 और इंडसइंड बैंक में 1.31 फीसद की उछाल के साथ बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एसबीआई टॉप लूजर में शमिल रहे। वहीं बैंक निफ्टी में आज 219  और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 66 अंकों का इजाफा हुआ। निफ्टी मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स भी आज लाल निशान पर बंद हुए।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, और रियल्टी को छोड़ आईटी, मीडिया, फार्मा ,निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक आदि बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

एमआरएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 12 गुना बढ़ा

टायर कंपनी एमआरएफ ने सोमवार को कहा कि 30 जून 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12 गुना होकर 166 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।  एमआरएफ ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से आय पहली तिमाही में बढ़कर 4,184 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी तिमाही में 2,461 करोड़ रुपये थी।

सुबह का हाल

शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 107.99 अंकों की उछाल के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 204.58 अंकों की बढ़त के साथ 54,482.30  के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 64.10 अंकों की तेजी के साथ 16,302.30 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक, इन्फोसिस, विप्रो और अल्ट्राटेक के स्टॉक थे। वहीं, लूजर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस और बजाज फाइनेंस के शेयर थे।