उम्र भर का साथ

उम्र भर का साथ दो आत्माओं का मिलन है,

उम्र भर का साथ आपसी सामंजस्य की नींव है,

उम्र भर का साथ सुख दुख की परिपाटी पर,

अटल-शाश्वत समभाव सेआसीन है ।


निभाएंगे साथ सदा कहने से साथ ना निभ पाता,

मनोभाव को जो समझे वही सच्चा साथी कहलाता।

फेरों के बाद भी कई बार रिश्ता अधूरा रह जाता,

तन से साथ रहते सदा ,मन ना एक बन पाता ।


उम्र भर का साथ कहीं प्रेम तो कहीं मजबूरियां हैं,

उम्र भर का साथ कहीं मिलन तो कहीं दूरियां हैं,

उम्र भर का सच्चा साथ ईश्वर का वरदान है,

नसीब जिनके होता उन्हें खुशियाँ तमाम हैं।

रीमा सिन्हा(लखनऊ)