शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 568 अंकों की तेजी

आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 182.40 अंक यानी करीब 1.27 फीसदी बढ़त के साथ 14,507.30 के लेवल पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, इंडसएंड और पावरग्रिड लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, सनफार्मा, डॉ रेड्डी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 

मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से गुरुवार को सेंसेक्स 740 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी नजर आया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 740.19 अंक या 1.51 प्रतिशत के नुकसान से 48,440.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224.50 अंक या 1.54 प्रतिशत टूटकर 14,324.90 अंक पर बंद हुआ।