धूमधाम से मनाया गया डा. कलाम मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव


बदौसा (बांदा)। डा. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल बदौसा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न। छात्रों ने बेटी पढाओ, बेटी बचाओ अकांकी की मंचन कर सभी को भाविवभोर कर दिया। क्षेत्रीय विधायक राजकरन कबीर बतौर मुख्य अतिथि बोले बदौसा कस्बे में संचालित स्कूल किसी शहरी कान्बेट स्कूल से कम नहीं है।
 डा एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि राजकरन कबीर विधायक नरैनी ने कहा बदौसा कस्बे में संचालित स्कूल के बच्चे बहुत ही अनुशासित है, छात्र संख्या की दृष्टि से देखा जाय तो शहरों में मंहगी फीस से संचालित कानबेंट स्कूलों से बेहतर है। प्रतिभा को निखारते बच्चे कल का सुनहरा भविष्य हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज, ब्यापारी, कुशल किसान बन कर देश को आगे ले जाने का भार उठानें लायक तैयार हो रहे हैं। इन स्कूलों का बडा योगदान है। 
श्री कबीर नें बच्चों की प्रतिभाओं को बढ़ने के लिए विधायक निधि से एक दो कमरे के निर्माण में सहयोग की भी घोषणा किया।  विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार प्रजापति थानाध्यक्ष बदौसा, लालचन्द्र प्रधान, विजय उपाध्याय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, असलम खॉ सदस्य जिला पंचायत बांदा, कंधैया श्रीवास्तव, सत्यम तिवारी, सन्तोष गौतम, संतोष कुशवाहा पत्रकार, बसंत लाल पाल की उपस्थिति में बच्चों ने अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आये हुए अतिथियों से खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के जरिए आये हुए अतिथियों का सम्मान किया। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद मुस्ताक खान ने विधायक श्री कबीर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालक अजय गुप्ता व डायरेक्टर एए खान ने सभी आगन्तुकों व मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन यूनुस खान ने किया।
इसी प्रकार बदौसा के एएमबी मेमोरियल स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पोषाहार मेला समारोह बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने शानदार अभिनय कला के दम पर चांदनी रात में जगमग करते विद्यालय परिसर में अपने नाट्य, गीत संगीत, हास्य व्यंग्य व डांस के जरिए बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर आये हुए अभिवाहकों व मेहमानों का भरपूर मनोरंजन कराते हुए दिल जीत लिया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में जहाँ बच्चों के मनोरंजन के लिए तमाम प्रकार के झूलों व खेल खिलौनों का इंतजाम था वहीं दूसरी तरफ एक श्रृंखलाबद्ध खान - पान सामग्री के स्टाल लगाये गये थे जहाँ लोग अपने अपने पंसदीदा व्यंजनों का स्वाद लेते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आयें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य असलम खां (भाऊ) द्वारा विद्यालय के हेड ब्वॉय शुभम साहू व असिस्टेंट ब्वॉय दिलीप पाल को ताज, बैज व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं हेडगर्ल शाइस्ता नाज व अस्सिटेंट गर्ल नूर फातिमा को एएमबी ग्रुप की मालकिन श्रीमती बानो जी द्वारा ताज, बैज व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक फिरोज खान, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष नरेश प्रजापति, पंकज दीक्षित, कालीचरण बाजपेयी, शाहनवाज खान शानू तथा अभिवाहकगण एंव कस्बे के लोग उपस्थित रहे।