एसोशियेशन के चुनाव मे एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन की देख रेख मे नामांकन पत्रो की विक्री व दाखिला

   
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी  । बार एसोशियेशन के चुनाव मे एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जगदेव प्रसाद मिश्रा की देख रेख मे नामांकन पत्रो की विक्री व दाखिला का कार्य आचार सहिंता का पालन कराते हुये चल रहा है । एल्डर्स कमेटी के सदस्य सत्यनाम वर्मा ने बताया है कि 23  24 अक्टूवर को नामांकन पत्र दाखिल होगे 25 अक्टूवर को जांच व नाम वापसी की तिथि मुकर्र है ।अध्यक्ष पद हेतु बालचन्द्र एडवोकेट तथा विनोद कुमार सिंह ने पर्चा खरीदा है । जब किउपाध्यक्ष प्रथम पर राम प्रसाद वर्मा द्वितीय मे बलराम पाल तृतीय मे पवन कुमार सिंह ने पर्चे खरीदे है । कोषाध्यक्ष पद हेतु राना प्रताप सिंह व अवधेश कुमार यादव ने पर्चे खरीदे । आज अध्यक्ष पद हेतु बालचन्द्र एडवोकेट तथा महामन्त्री पद हेतु राम ह्रदय यादव अखिलेश कुमार वर्मा त्रिपुरारी नाथ मिश्रा ने अपने अपने प्रस्तावक व समर्थको के साथ पर्चे दाखिल किये है । जब कि उपाध्यक्ष पद हेतु राम प्रसाद  वर्मा बलराम पाल पवन कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया ।   अवधेश कुमार यादव व रानाप्रताप सिंह ने कोषाध्यक्ष पद हेतु एंव  संयुक्त मन्त्री द्वितीय पर शेष नरायन वर्मा ने अपने प्रस्तावक व समर्थको के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है ।इस मौके पर दिनेश चन्द्र शुक्ला सितेन्द्र पाल सिंह अशोक पान्डेय अंजनी सिंह इन्द्रकुॅवर शाह जगदेव रावत जगदीश प्रसाद अरविंद यादव सुरेश सिंह आदि अधिवक्ता पर्चा दाखिला मे उपस्थित रहे । बार के चुनाव मे एल्डर्स कमेटी के जगदेव प्रसाद मिश्रा मुरारी शरन दीक्षित सत्यनाम वर्मा राजाराम नाग काशीप्रसाद द्विवेदी सक्रिय रूप से निष्पक्षता के साथ बार के चुनाव सम्पनं कराने को कमर कसे हुये है ।